Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली में तीन सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत, एक घायल - Sabguru News
होम Breaking पाली में तीन सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत, एक घायल

पाली में तीन सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत, एक घायल

0
पाली में तीन सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत, एक घायल

पाली। शहर के केशव नगर स्थित सेंचुरी गार्डन के सड़क पर बने सीवरेज चैंबर की सफाई करने के लिए अंदर घुसे तीन सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई।मंडिया रोड कालूजी बगेची निवासी 22 साल का रीतिक वाल्मीकि भी घायल हो गया। हौद में नहीं उतरने से इनके पांचवे साथी मंडिया रोड निवासी संजय वाल्मीकि की स्थिति ठीक है|

हादसे की सूचना पर समाजसेवी पिंटू मामा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक उपकरणों के साथ हौद में उतरी। सुबह करीब 4 बजे तक तीनों सफाईकर्मियों के शव बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि सीवरेज चैंबर की सफाई करने उतरे सफाईकर्मियों के पास जहरीली गैस से बचने के लिए किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे। इसलिए हौद की गहराई में उतरने से गैस के कारण उनका दम घुटने लगा, जो उनकी मौत का कारण बना।

हादसे में इन तीन की हुई मौत

पाली के पुराना बस स्टैंड वाल्मीकि बस्ती निवासी 28 साल के विशाल उर्फ मनीष पुत्र चैनाराम वाल्मीकि, 22 साल के करण पुत्र मुकेश वाल्मीकि और बापूनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी 20 साल के भरत पुत्र अनिल वाल्मीकि की मौत हो गई। जिनका शव बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गयाई है।

सड़क पर बना सेंचुरी गार्डन का सीवरेज चैंबर

केशव नगर स्थित सेंचुरी गार्डन का सीवरेज चैंबर भी सड़क पर बना हुआ था। जबकि विवाह स्थल बॉयलाज के अनुसार मैरिज हॉल के मालिक को अपने अधिकारी क्षेत्र की जमीन में ही शादी विवाह में होने वाले वेस्ट के निस्तारण के लिए हौद बनाना होता है। बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाईकर्मी गहरे हौद में उतरे लेकिन उन्हें रोका तक नहीं गया।

बांगड़ हॉस्पिटल में लगी भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही रात को ही बांगड़ हॉस्पिटल में वाल्मीकि समाज के लोगों की भीड़ लग गई। हादसे के बाद तीनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिन्हें समाज के लोग संभालते नजर आए। घटना स्थल पर सीओ सिटी अनिल सारण, कोतवाल रविन्द्रसिंह खिंची, औद्योगिक थानाप्रभारी हिंगलाजदान चारण, नगर परिषद के अधिकारी लोकेश जैन सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और शहरवासी मौजूद रहे।