बारामूला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीरि पट्टन के समीप सुबह आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक एसपीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हमले काे अंजाम देने के बाद आतंकवादी वहां से भाग निकले। अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान छेड़ दिया है। इससे पहले बारामूला जिले के सोपोर में रविवार को भी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई थी।
बारामुला हमले में लश्कर का हाथः विजय कुमार
जम्मू-कश्मीर में कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के विजय कुमार ने सोमवार को कहा कि बारामूला में सुरक्षा बलों पर हुए हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।
आतंकवादियों ने आज सुबह सुरक्षा बलों पर हमला किया था, जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल का एक सिपाही शहीद हो गया।
कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में आतंकवादियों ने अपनी रणनीति बदल ली है और सुरक्षा बलों पर दो से तीन हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बहुत जल्द माकूल जवाब दिया जाएगा उन्होंने बताया कि तीन आतंकवादी घने जंगलों से आए और बारामुला जिले में पाट्टन के क्रीरी में सुरक्षा बलों की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी शुरू कर दी। घटना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नाका चौकी पर कम संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं, इस वजह से आतंकवादी नाका चौकियों को निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि घाटी में इस तरह का यह दूसरा हमला है। इससे पहले आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने कई चक्र फायरिंग की, लेकिन इसके बाद वे भाग निकलने में कामयाब हुए गए।