जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान के भीलवाड़ा में आज नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता रामेश्वर लाल शर्मा, अधिशासी अभियंता सतीश शारदा एवं सहायक अभियंता ब्रहालाल शर्मा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार न्यास के प्रोजेक्ट से जुड़े निर्माण कार्य में न्यास अधिकारियों ने गत माह घूस में मोटी राशि मांगी थी लेकिन सौदा बाद में ढाई लाख रुपए में तय हुआ। इसमें से डेढ़ लाख राशि का भुगतान पूर्व में हो चुका। शेष एक लाख राशि लेते हुए तीनों अधिकारी गुरुवार पकड़े गए।
सूत्रों के अनुसार एसई रामेश्वर शर्मा, एक्सईएन संतोष शारदा ने 75 हजार की रिश्वत ली। वहीं सहायक अभियंता ब्रहमलाल शर्मा ने 25 हजार की रिश्वत ली थी।
ट्रेप की कार्रवाई को ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीना ने अंजाम दिया। ब्यूरो द्वारातीनों आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।