तिरुपुर/पेरंबलुर। तमिलनाडु में सोमवार को दो अलग-अलग घटना में नौ लोगों के नदी में डुबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला भी शामिल हैं। यह घटना तिरुपुर जिले के अमरावति नदी तथा पेरंबलुर जिले के वेल्लार नदी में घटित हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिरुपुर जिले के दारापुरम के नजदीक अमरावति नदी में स्नाना करते समय छह लोग डूब गए। मृतकों की पहचान मोहन, रंजीत, श्रीधर, चक्रवर्ती, अमीर तथा युवान के रुप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक 13 लोगों का एक समूह डिंडीगुल के मनियप्पम के मंदिर से पूजा-अर्चना करने के बाद अपने घर लौटते समय नदी में स्नान करने गया था।
इनमें से आठ लोगों को तैरना नहीं आता था, नदी के बीच में चले गये जिसके बाद डूबने लगे। छह लोग डूब गए, जबकि स्थानीय लोगों ने दो लोगों को बचा कर धारापुरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
सभी शवों को नदी से निकाल कर सरकरारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक अन्य घटना में पेरंबलुर जिले के वेप्पनथट्टई के वेल्लार नदी में तीन महिलाएं नदी के स्नान करते डूब गईं।
मृतकों की पहचान इनाम अग्रम गांव के निवासी के आर पदमा(35), के. रेनूका (18) तथा वी शकुंतला(14) के रुप में की गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।