अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ मार्बल क्षेत्र में आज तीन कोरोना पोजिटिव मरीज निकलकर सामने आए हैं।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्बल एरिया के ग्रेनाइट यूनिटों में काम करने वाले 15,18 और 37 वर्षीय श्रमिक बिहार के हैं और मार्बल फैक्ट्रियों में बतौर श्रमिक कार्यरत है। पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तीनों को चिकित्सा महकमे ने अपनी निगरानी में ले लिया है और उन्हें किशनगढ़ में ही कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।
इसी तरह अजमेर शहर के बाबू मोहल्ले से 44 वर्षीय युवक, अशोक विहार से 28 वर्षीय युवक पोजिटिव आया है। अजमेर जिले के ही नसीराबाद से 37 वर्षीय गार्ड, सरवाड़ के पहाड़गंज क्षेत्र से 59 वर्षीय महिला, नयागांव कुमावतों का बघेरा से 67 वर्षीय पुरुष तथा अरड़का गांव निवासी 21 वर्षीय युवक पोजिटिव आए हैं। अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण शहर के साथ साथ विभिन्न उपखंडों के क्षेत्रों के अलावा गांव की ओर भी फैलता नजर आ रहा है।