अजमेर राजस्थान में अजमेर में एक आईएएस अधिकारी के नाम से फर्जी फोन का सहारा लेकर सर्किट हाउस में ठहरने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी भरतपुर के रहने वाले है। गत नौ सितम्बर को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात आईएएस अधिकारी एस के शर्मा के नाम से फर्जी फोन के माध्यम से ये तीनों अजमेर के सर्किट हाउस में कमरा लेकर ठहरे, लेकिन जब चेकआउट का समय आया तो भुगतान को लेकर विवाद हो गया। विवाद के समय तीनों युवक आईएएस अधिकारी से इसकी पुष्टि भी नहीं करा सके।
इसके बाद सर्किट हाउस के मैनेजर विजय शंकर तिवारी ने पुलिस को इत्तला कर दी। ये तीनों युवक अजमेर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर पद रिक्तता के संबंध में अजमेर आए थे। तीनों गिरफ्तार आरोपी प्रेम सिंह, हर्ष चौधरी, यशवंत सिंह भरतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने आईएएस अधिकारी के नाम का दुरुपयोग किस आधार पर किया।