कोटा। राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके के छावनी में एक लॉन्ड्री की दुकान लगाने वाले बुजुर्ग सुरेश रजक की सिर पर पत्थर से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आज तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने आज गुमानपुरा थाने में पत्रकारों को बताया कि अपने परिवार से अलग रहकर छावनी इलाके में लॉन्ड्री की दुकान लगाने वाले 60 वर्षीय सुरेश रजक का शव गत चार जुलाई की सुबह लहूलुहान हालत में दुकान के बाहर पड़ा मिला था। रात को किसी ने उसके सिर पर पत्थरों से वार करके उसकी हत्या कर दी गई थी।
शेखावत ने बताया कि इस मामले में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कोटा शहर और ग्रामीण के कई इलाकों में टीमें भेजी। बाद में डीएसटी टीम और साइबर सेल की मदद से आसपास के कई इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों में से एक युवक के उस वृद्ध पर हमला करने की तस्वीर सामने आई, लेकिन हमलावर की शिनाख्त नहीं हो पाई।
इसके बाद किए गए प्रयासों के तहत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों कुलदीप मीणा(19), प्रदीप मीणा (19) और राहुल उर्फ चिंटू (18) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
शेखावत ने बताया कि सुरेश रजक की दुकान के पास लगे एक वाटर कूलर के समीप एक युवक कुलदीप के पेशाब करने से टोकने के बाद उसकी और सुरेश रजक के बीच विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर कुलदीप और उसके दो अन्य साथियों ने बाद में दुकान पर पहुंच कर पत्थर से वार कर सुरेश रजक की हत्या कर दी और फरार हो गए।