Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आगरा में कुआं साफ करने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मृत्यु - Sabguru News
होम UP Agra आगरा में कुआं साफ करने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मृत्यु

आगरा में कुआं साफ करने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मृत्यु

0
आगरा में कुआं साफ करने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मृत्यु

आगरा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगरा के सैयां क्षेत्र में रविवार को कुआं साफ करने उसमें उतरे तीन युवकों की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सैंया इलाके के सौरा गांव में कुआं साफ करने के लिए कुएं में एक के बाद एक तीन युवक जिनमें बदन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र लखन, हाकिम का 20 वर्षीय पुत्र भोलू और हरिचंद का 22 साल का बेटा पप्पू उसमें उतरे थे। काफी गहरे कुएं में जहरीली गैस के कारण तीनों की दम घुटने से मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव बाहर निकाले। इस घटना से गुस्से ग्रामीणों ने आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय-राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए।

मृतक आश्रितों को दो-दो लाख देने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के सैंया में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से तीन युवकों मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके आश्रितों के लिए 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।