गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन गुरु के लिए कुछ खास उपाय भी किये जाते है ।गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा अराधना की जाती है। गुरुवार को पूजा करने से व्यक्ति के विवाह में आ रही सभी अड़चनें दूर हो जाती हैं ।
गुरुवार के दिन किये जाने वाले कुछ उपाय-
- गुरुवार के दिन शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाए।
- गुरुवार के दिन केले के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाये और इस दिन केले का दान करे।
- गुरुवार के दिन गुरु मंत्र ॐ बृं बृहस्पते नमः मंत्र का 108 बार जप करे।
- गुरुवार के दिन पिली वस्तुओ का दान करे जैसे सोना, हल्दी, चना, फल आदि का दान करे।
- गुरुवार के दिन नहाते वक्त पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे।
- केसर का तिलक लगाए।
- गुरुवार को धन के लेन-देन से बचें।
- केले के वृक्ष में जल अर्पित करे।
- गुरुवार को स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
- हर गुरुवार शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
- गुरुवार को गुरु से जुडी पीली पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, फल आदि का दान करें।
- व्यापर मै हानि रोकने के लिए गुरुवार के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ किसी भी विष्णु मंदिर में अपने संकल्प के साथ चढ़ा दें।
- शीघ्र विवाह के लिए बृहस्पतिवार का व्रत रखें और विशेष रूप से इस दिन पीले कपड़े पहनें और भोजन में भी पीली चीजों का सेवन करें।
- गुरूवार को चीनी, दूध, चावल और पेठा (कद्दू-पेठा, सब्जी बनाने वाला) अपनी इच्छा अनुसार लें और उसको रोगी के सिर पर से वार कर किसी भी धार्मिक स्थान पर, जहां पर लंगर बनता हो, दान कर दें।
- यदि आपके व्यवसाय में बाधाएं चल रही हों तो गुरुवार को पूजाघर में हल्दी की माला लटकाएं, अपने कार्यस्थल पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें और भगवान लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में लड्डू का भोग लगाना चाहिए।
- अगर घर में दरिद्रता का नाश करना हो तो बृहस्पतिवार के दिन घर के सदस्य खासतौर पर महिलाएं बाल न धोएं, साथ ही नाखून भी न काटें।