अजमेर। सर्दी की शुरुआत के साथ हर साल की तरह इस बार भी तिब्बती शरणार्थी ल्हासा मार्केट रविवार को सज गया। सूचना केन्द्र के समीप रविवार को तिब्बती समाज के लोगों ने परंपरागत पूजा अर्चना कर उनी व सर्दी के अन्य कपडों के बाजार की शुरुआत की।
सुबह नौ बजे से साढे ग्यारह बजे तक बौद्ध धर्म उपासक तिब्बतियों ने विश्वशांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान परंपरागत नृत्य व संगीत से जुडे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
तिब्बती मार्केट के अखिल भारतीय प्रधान र्छोग्यल संन ने बताया कि इस बार 43 दुकाने लगाई गई हैं। अजमेर में बीते 46 साल से तिब्बती शरणार्थी बाजार लगाते आ रहे हैं। पहले मुख्य डाकघर के बाहर, उसके बाद रेलवे बिसिट ग्राउंड में यह बाजार लगता था। बीते आठ साल से सूचना केन्द्र के समीप यह बाजार लगता है। रविवार से आरंभ हुआ यह बाजार 10 फरवरी तक चलेगा।