अजमेर। एक साल के अन्तराल के बाद सर्दी की शुरुआत के साथ अजमेर में कचहरी रोड के समीप तिब्बती मार्केट सजने से ऊनी कपडों की खरीदारी करने वालों की भीड उमडने लगी है। कोरोना के कारण एक साल ना आ पाने से आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे तिब्बती दुकानदारों ने इस बार ग्राहकी जोरों पर चलने से राहत की सांस ली है।
तिब्बती शरणार्थी ल्हासा मार्केट एसोशिएशन इंडिया के प्रधान छोग्याल सेंन ने बताया कि इस साल ऊनी कपडों की करीब 43 दुकाने सजीं हैं। हर साल की तरह इस बार भी सर्दी में पहने जाने वाले पारंपरिक और लेटेस्ट परिधानों की वैरायटी आमजन को लुभा रही है। महिलाओं के लिए लेटेस्ट ट्रेंड के अनुरूप ऊनी कपडों की खास दुकाने लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस साल अजमेर समेत देशभर में 31 अक्टूबर को 245 शहरों व कस्बों में विधिवत तरीके से तिब्बती मार्केट की शुरुआत हुई है। सर्दी के जोर पकडने के साथ ही बिक्री में तेजी आने की संभावना है। हर साल की तरह फरवरी माह के अंत तक तिब्बती मार्केट खुला रहेगा।