![टाइगर जिंदा है का रीमेक तेलुगू में बनेगा टाइगर जिंदा है का रीमेक तेलुगू में बनेगा](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/02/tiger-zinda-hai.jpg)
![Tiger jinda hai remake will be made in Telugu](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/02/tiger-zinda-hai.jpg)
मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली सुपरहिट फिल्म टाइगर जिंदा है का रीमेक तेलुगू में बनाया जायेगा।
यशराज बैनर तले बनी सलमान-कैटरीना की जोड़ी वाली सुपरहिट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का रीमेक बनाया जा रहा है। फिल्म को तेलुगू भाषा में बनाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि तेलगू में बनने जा रही इस फिल्म में सलमान खान का रोल गोपीचंद निभाने वाले हैं। जबकि लीड अभिनेत्री के तौर पर तमन्ना भाटिया नजर आ सकती हैं। हालांकि रीमेक की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुयी है।