बॉलीवुड में अपने दम पहचान बनाने में लगे एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिनों को याद किया है। टाइगर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते उनके घर का पूरा फर्नीचर भी बिक गया था और जमीन पर सोना पड़ता था।
जी हाँ, GQ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि उनकी मां आयशा के बैनर तले बनी फिल्म ‘बूम’ के फ्लॉप होने के बाद परिवार को बहुत ही खराब आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था। यहां तक कि उनके घर का पूरा फर्नीचर बिक गया था। इसके चलते उन्हें जमीन पर सोना पड़ता था।
आपको बता दें, साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बूम’ को कैजाद गुस्ताद ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, जीनत अमान और जावेद जाफरी जैसे स्टार्स चेहरे थे। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप हुई। कहा जाता है कि फिल्म रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी, जिसके चलते फिल्म को भारी कीमत चुकानी पड़ी। बता दें, यह कैटरीना कैफ की यह डेब्यू फिल्म थी।
टाइगर के वर्क फ्रंट की बात करे तो जल्द ही उनकी ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।