पोंटे वेड्रा बीच। पूर्व विश्व नंबर एक गोल्फर अमरीका के टाइगर वुड्स ने प्लेयर्स चैंपियनशिप में संयुक्त 11वें स्थान के अपने प्रदर्शन की बदौलत लंबे अर्से बाद फिर से गोल्फ में वापसी के संकेत दिए हैं।
14 बार के मेजर चैंपियन वुड्स ने कहा कि वह अब फिर से खिताब जीतने के लिए तैयार हैं। टीपीएस सॉग्रास में खेली गयी चैंपियनशिप के आखिरी राउंड में वुड्स ने पहले 12 होल में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह बर्डी खेली। लेकिन इसके बाद वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और 17वें होल पर डबल बोगी खेल बैठे। उन्होंने हालांकि इस प्रदर्शन के लिए खराब मौसम और तेज़ हवाओं को वजह बताया।
42 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि मुझे खेल के हर हिस्से में मजा आया और मुझे कई शॉट्स गंवाकर खराब नहीं लग रहा है। मैंने तीन अंडर ही खेला है। मैंने शुरूआती दिनों में अच्छा नहीं खेला है।
गत वर्ष रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद से बाहर चल रहे वुड्स खेलने के दौरान अच्छी स्थिति में दिखाई दिए। वह विजेता वैब सिम्पसन से सात स्ट्रोक पीछे रहे। वुड्स दो सप्ताह में होने वाले मेमोरियल टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे। इसके बाद वह यूएस ओपन में अपनी चुनौती पेश करेंगे।