हिसार। भारतीय जनता पार्टी नेता व टिकटॉक (अब बैन किए जा चुके एप) स्टार सोनाली फोगाट ने स्पष्ट किया कि एप का समर्थन करने वाली पोस्ट उन्होंने नहीं लगाई थी।
टिकटॉक बैन होने के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के समर्थन में फोटो युक्त पोस्ट के बारे में सोनाली ने कहा कि उनके नाम से किसीने यह फर्जी पोस्ट डाली है। उन्होंने संकेत दिया कि वह इस बारे में पुलिस से शिकायत कर सकती हैं।
इस बीच फोगाट ने फेसबुक पर अभद्र व अश्लील टिप्पणियां करने को लेकर 18 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। उन टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट भी सोनाली की तरफ से पुलिस को सौंपे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि फोगाट की तरफ से शिकायत मिली है जिस पर जांच चल रही है। फोगाट पिछले महीने मंडी कमेटी सचिव सुलतान सिंह को बालसमंद चप्पलों व थप्पड़ों से पीटने के बाद गिरफ्तार हुई थी और फिर अदालत से जमानत पर रिहा किया गया।