टेक डेस्क। अपने जबरदस्त एप्प TikTok से भारत में धूम मचाने के बाद ByteDance ने अपना पहला स्मार्टफोन पेश कर दिया है। जी हाँ, TikTok बनाने वाली कंपनी ByteDance ने Smartisan Jianguo Pro 3 नाम से स्मार्टफोन पेश किया है। इस स्मार्टफोन से आप सीधे TikTok ऐप को एक्सेस कर पाएंगे। तो चलिए जानते है इसकी खास बातें-
Smartisan Jianguo Pro 3 Price
कंपनी ने स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट उतारे हैं। इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसकी कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,000 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,000 रुपये) है। दोनों ही वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। जबकि टॉप-वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
3,599 चीनी युआन (लगभग 36,000 रुपये) है। इसे green-ish Matsutake रंग में पेश किया है।
Smartisan Jianguo Pro 3 Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 स्मार्टफोन स्मार्टसन ओएस 7 पर काम करते है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट दिया गया है।
इसके पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है, जिसके साथ 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई ए/ बी/ जी/ एन/ एसी, जीपीएस, ग्लोनॉस और वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट शामिल है। स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।