Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
VIDEO | महिला पुलिसकर्मी का थाने में डांस, टिक-टॉक पर वीडियो अपलोड - Sabguru News
होम Breaking VIDEO | महिला पुलिसकर्मी का थाने में डांस, टिक-टॉक पर वीडियो अपलोड

VIDEO | महिला पुलिसकर्मी का थाने में डांस, टिक-टॉक पर वीडियो अपलोड

0
VIDEO | महिला पुलिसकर्मी का थाने में डांस, टिक-टॉक पर वीडियो अपलोड
TikTok video of lady cop dancing inside police station goes viral, probe ordered
TikTok video of lady cop dancing inside police station goes viral, probe ordered
TikTok video of lady cop dancing inside police station goes viral, probe ordered

महेसाणा। गुजरात की एक महिला पुलिसकर्मी को थाने में लॉक-अप के सामने फिल्मी गाने पर डांस कर वीडियो बना कर टिक-टॉक एैप के जरिये अपलोड करने के चलते निलंबित किया गया है।

महेसाणा जिले के लाघणज थाने की लोकरक्षक दल कर्मी यानी कांस्टेबल युवती ने एक हिन्दी गाने पर नृत्य करते हुए वीडियो बनाया था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में विभागीय जांच की और युवती को निलंबित किया है।

GUJARAT KI MAHILA POLICE KA VIDEO VIRAL

पुलिस स्टेशन के अंदर डांस कर रही एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया ऐप TikTok पर वायरल होने के बाद गुजरात में पुलिस बिरादरी को भारी शर्मिंदगी उठानी पडी है।

वीडियो में महिला पुलिसकर्मी जेंटस की तरह शर्ट पहने हुए लॉकअप के बगल में डांस करती हुई दिखाई देती है। वीडियो को सोशल मीडिया चैनल पर बड़े पैमाने पर साझा किया गया साथ ही देश के पुलिस थानों के अंदर के नियमों पर सवाल भी उठाए गए थे।

गुजरात पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने वीडियो का कड़ा संज्ञान लिया है और डीवाईएसपी मंजिता वंजारा ने जांच के आदेश दिए हैं। उसने महिला पुलिसकर्मी की पहचान स्थापित करने और पूरे फुटेज को शूट करने वाले का पता लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

छोटे वीडियो बनाने के लिए सोशल मीडिया ऐप TikTok, देश में बहुत लोकप्रिय हो गया है लेकिन इसके गलत उपयोग के कारण भी यह खासा चर्चा में बना हुआ है। ऐप गोपनीयता से संबंधित मुद्दों पर सरकारी जांच का सामना कर रहा है, वहीं कई उपयोगकर्ताओं ने वीडियो शॉट की प्रकृति के कारण विवाद उत्पन्न किए हैं।

पिछले हफ्ते दिल्ली में एक महिला ने एक वीडियो शूट किया, जिसमें वह अपने ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल की उपस्थिति में एक स्थिर सार्वजनिक बस के भीतर नृत्य करती हुई दिखाई दी। इस मामले में भी तीनों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

इसके बाद भी गुजरात में एक और महिला पुलिसकर्मी का टिक-टॉक वीडियो वायरल

another-gujarat-woman-constable-sangeeta-parmars-tick-talk-video-viral-in-gujarat
another-gujarat-woman-constable-sangeeta-parmars-tick-talk-video-viral-in-gujarat

अहमदाबाद। विवादास्पद वीडियो शेयरिंग एैप टिक-टॉक पर अपना वीडियो अपलोड करने के कारण गुजरात में एक महिला पुलिसकर्मी को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद आज एक बार फिर एक अन्य महिला पुलिसकर्मी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है।

यहां महिला पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल संगीता परमार का टिक-टाॅक वीडियो आज वायरल हुआ है जिसमें उन्हें वर्दी पहने हुए गाना गाते और डांस करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस इस संबंध में विस्तृत पड़ताल कर रही है।

ज्ञातव्य है कि उत्तर गुजरात के महेसाणा जिले के लाघणज पुलिस स्टेशन की महिला कांस्टेबल अल्पिता चौधरी का लॉक अप के सामने डांस करता हुए वीडियो टिक-टॉक पर वायरल होने के बाद कल ही उन्हें निलंबित कर दिया गया था।