Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अयोध्या के बाद सिविल कोड का नंबर, राजनाथ सिंह ने दिया ये बयान - Sabguru News
होम Delhi अयोध्या के बाद सिविल कोड का नंबर, राजनाथ सिंह ने दिया ये बयान

अयोध्या के बाद सिविल कोड का नंबर, राजनाथ सिंह ने दिया ये बयान

0
अयोध्या के बाद सिविल कोड का नंबर, राजनाथ सिंह ने दिया ये बयान

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि अब कॉमन सिविल कोड का भी समय आ गया है। बीजेपी जो कहती है वह करती है। इसकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है और ये साबित हो चुका है। अयोध्या पर आए फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि ये लैंडमार्क फैसला है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान होना चाहिए।

रक्षा मंत्री ने ये बयान उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर हुए समारोह में दिया। गौरतलब है कि आने वाली 15 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई होनी है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस हरिशंकर की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

क्या है कॉमन सिविल कोड

दरअसल देश के सभी नागरिकों के लिए एक जैसा कानून हो, चाहे वो किसी भी धर्म का या जाति का हो। संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता के बारे में लिखा है।

इसमें कहा है कि भारत के सभी राज्यों में नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता हो। अभी हिंदुओं, मुस्लिमों और इसाइयों के लिए अलग अलग नियम है। हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म पर हिंदू कोड बिल कानून लागू होता है। जबकि मुस्लिम, ईसाई और पारसी धर्म के अपने खुद के पर्सनल लॉ हैं। इन लॉ के जरिए शादी, तलाक, संपत्ति, बच्चा गोद करने जैसे कई मामलों पर अलग अलग नियम-कानून लागू होते हैं।