नई दिल्ली। तीस हजारी अदालत परिसर में हिंसक झड़पों के बाद पुलिस और वकीलों बीच कई दिनों से जारी गतिरोध शुक्रवार को समाप्त हो गया और बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आंदोलन को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया।
बार काउंसिल के एक सदस्य ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दिल्ली के सभी अदालतों के बार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आंदोलन को कुछ दिनों के लिए विराम देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में रणनीति बनाने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि दो नवंबर को तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई हिंसा और उसके बाद अन्य अदालतों में पुलिस के साथ मारपीट की घटनाओं के बाद पुलिस ने मंगलवार को दिनभर प्रदर्शन किया था। वकीलों का संघ सोमवार से अदालतों के बहिष्कार कर रहा था।