Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
2030 तक में पूरी तरह खत्म हो जाएगा समुद्र में डूबे टाइटैनिक मलबा, जानिए - Sabguru News
होम Azab Gazab 2030 तक में पूरी तरह खत्म हो जाएगा समुद्र में डूबे टाइटैनिक मलबा, जानिए

2030 तक में पूरी तरह खत्म हो जाएगा समुद्र में डूबे टाइटैनिक मलबा, जानिए

0
2030 तक में पूरी तरह खत्म हो जाएगा समुद्र में डूबे टाइटैनिक मलबा, जानिए
Titanic debris completely submerged in 2030
Titanic debris completely submerged in 2030
Titanic debris completely submerged in 2030

न्यूयॉर्क। टाइटैनिक (Titanic) के बारे में आपने काफी कुछ पढ़ा और सुना होगा, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे। समुद्र में डूबे टाइटैनिक मलबा 2030 साल में पूरी तरह खत्म हो जाएगा। जी हाँ, अंतरराष्ट्रीय खोजकर्ताओं ने यह दावा किया है।

अंतरराष्ट्रीय खोजकर्ताओं की सब्मर्सिबल्स 5 सदस्यीय टीम पिछले दिनों अटलांटिक महासागर में 12467 (3800 मीटर) फीट की गहराई में डूबे टाइटैनिक जहाज पर पहुंची। इनका दावा है कि जहाज का ऊपरी ढांचा (रेक) बहुत तेजी से खत्म हो रहा है। इसे मैटल ईटिंग (धातु खाने वाला) बैक्टीरिया, खारा पानी और समुद्री जलधाराएं (ऑशनिक करंट) धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं। 2030 तक सब खत्म हो जाएगा। इससे पहले 2005 में दो सदस्यीय सब्मर्सिबल्स टीम टाइटैनिक के रेक तक पहुंची थी।

इस बारे में टाइटैनिक इतिहासकार पार्क स्टीफेंसन ने कहा कि जहाज के कैप्टन का रूम लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका है। बाथ टब टाइटैनिक की सबसे पसंदीदा चीज भी थी, जो अब नहीं है। आपको जानकारी में बता दें, टाइटैनिक 107 साल पहले कनाडा के न्यूफाउंडलैंड तट के पास डूबा था, इसमें 2224 लोग सवार थे और 1500 मारे गए। टाइटैनिक साल 1912 में इंग्लैंड के साउथएम्पटन से न्यूयॉर्क जाने के लिए निकला था।