कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने ममता मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और राज्यपाल भवन परिसर को घेर लिया।
तृणमूल कांग्रेस समर्थक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो मंत्रिमंडलीय सहयोगियों फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी को नारदा स्टिंग आपरेशन मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के विरोध में यह घेराव कर रहे हैं।
दोनाे मंत्रियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बनर्जी निजाम पैलेस पहुंच गई और इन गिरफ्तारियों का विरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रियों की गिरफ्तारी गैरकानूनी है और यह बलपूर्वक की गयी हैं। उन्होंने मांग की यदि उनके मंत्रियों को रिहा नहीं किया जाता तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाए।
सीबीआई ने आज हाकिम, मुखर्जी, तृणमूल विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोवन चटर्जी को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां पत्रकार मैथ्यू सैमुअल के 2016 में नारदा स्टिंग आपरेशन के मद्देनजर की गई हैं। गिरफ्तार किए गए चारों लोगों को सीबीआई निजाम पैलेस ले गई है।
निजाम पैलेस के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों नेताओं को अदालत में वर्चुअल तरीके से पेश किया जाएगा क्योंकि दक्षिण कोलकाता स्थित एजेंसी बोस रोड स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस समर्थक जमा हैं और उन्होंने एक तरह से भवन के मुख्य द्वार को घेर रखा है। वहां पथराव और टायर जलाए जाने की घटनाएं देखी गई हैं।
राज्यपाल जगदीप धनखड ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने सीबीआई कार्यालय पर पथराव और आगजनी देखी है। निराशाजनक, कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस तमाशबीन मात्र हैं। आपसे कार्रवाई की अपील करता हूं, कानून-व्यवस्था बहाल कीजिए।
धनखड ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पूरी तरह से अराजकता और अव्यवस्था है। पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। आशा है आप इस तरह की अराजकता और संवैधानिक मशीनरी के विफल होने के दुष्परिणाम समझते होंगे। हर मिनट विस्फोटक स्थिति के और बिगड़ते जाने से रोकने का यह समय है।
इस दौरान सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस समर्थक राजभवन के चारों ओर जमा हो गए और पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए राज्यपाल के इस्तीफे की मांग करने लगे। वे आरोप लगा रहे थे कि राज्यपाल भारतीय जनता पार्टी के एजेंट हैं।
पत्रकार मैथ्यू सैमुअल ने आज एक बयान जारी करके कहा कि नारदा स्टिंग आपरेशन मामले में भाजपा नेता शुवेन्दु अधिकारी भी एक आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने सभी से शांत रहने और इस समय शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि मैं सभी से बंगाल और यहां के लोगों के व्यापक हित में कानून का पालन करने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करने का आग्रह करता हूं। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मामले को कानूनी तरीके से लड़ा जाएगा।
ममता का CBI दफ्तर के सामने प्रदर्शन, मंत्रियों की गिरफ्तारी का विरोध