मदुरै। तमिलनाडु के थिरूवाथावुर में सरकारी स्कूल के 12वीं कक्षा के एक छात्र पर उसके नाबालिग सहपाठियों ने उस समय हमला किया जब वह परीक्षा देने के लिए कमरे में प्रवेश कर रहा था। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों छात्र वहां से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को श्रीलंकाई तमिल शरणार्थी एन अजुर्नन(17) कामर्स विषय की परीक्षा देने के लिए कमरे में प्रवेश करने ही वाला था कि पीछे से दाे छात्रों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें उसकी उंगली कट गई और शरीर में अन्य जगह घाव हाे गए। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। पुलिस का मानना है कि पहले इनके बीच हुआ झगड़ा हमले की वजह हाे सकता है।
मेलुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार नाबालिग आराेपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसी तरह की एक घटना एक मार्च काे थिरूनेलवेली जिले मेंं हुई थी जहां नौवी कक्षा के एक छात्र को कक्षा के भीतर ही दूसरे छात्र ने चाकू मार दिया था।