Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वस्थ रहने के लिए घर में लगायें ये पेड़ - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips स्वस्थ रहने के लिए घर में लगायें ये पेड़

स्वस्थ रहने के लिए घर में लगायें ये पेड़

0
स्वस्थ रहने के लिए घर में लगायें ये पेड़
To live healthy, put these trees in the house
To live healthy, put these trees in the house
To live healthy, put these trees in the house

कुछ पेड़ होते है जो की हमे हवा देने के साथ साथ हमारी बिमारियों को भी दूर करते है और आयुर्वेद की नजर में यह बहुत दुर्लभ पेड़ कहे जा सकते है जो की आपके घर में जरूर लगे होने चाहिए | आइये जानते है कौन से पेड़ लगाने चाहिए आपको अपने घर में |

नीम

कहते है की यह सौ बिमारियों का एक इलाज है नीम | नीम की पत्तियों का भी बहुत फायदा है और यह त्वचा सम्बंधित समस्यायों के लिए रामबाण है | नीम की पत्तियों को पानी में भिगोकर नहाने से आपकी कई सारी बिमारियों दूर हो जाती है |

चन्दन

चन्दन एक खुशबूदार वृक्ष है और यह त्वचा को निखारने में बहुत फायदेमंद है | इसके अलावा चन्दन का पेड़ घर में होना शुभ भी माना गया है |

एलोवेरा

एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है और इसके साथ साथ यह पेट की समस्यायों और पुराने से पुराने बुखार को खत्म करके हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है | एलोवेरा को रोज अपने चहरे में लगाने से और इसके रस का सेवन एक ग्लास पानी के साथ करने से आपको कभी भी बुखार नहीं आएगा और पेट की समस्यायों के अलावा आपको त्वचा की समस्या भी नहीं होगी |

सर्दियों के मौसम में संतरे का जूस बचाता है कई बड़ी बीमारियों से

तुलसी

तुलसी का पेड़ छोटा है लेकिन इसके कई सारे फायदे है | तुलसी की पत्तियों को रोजाना चबाने से आपके शरीर का रक्त संचार सही होता है और साथ साथ आपकी बुखार जड़ से मिट जाती है | इसमें एंटी बायोटिक गुण होते है जो की सर्दी जुखाम और खांसी को दूर करते है |

क्या आप जानते है नींबू भी पहुंचा आपकी सेहत को नुकसान

पुदीना

पुदीना का पौधा घर में लगाये और इसका सेवन करे जिससे आपको पेट की समस्याएं जैसे की कब्ज , उलटी दस्त , दर्द आदि दूर होते है |

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो