पणजी | गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि राज्य को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) हब के रूप में विकसित करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ प्रतिभाओं को यहां बनाये रखने की जरूरत है।
श्री पर्रिकर ने यहां गोवा आईटी डे समारोह में पैनल परिचर्चा में कहा, यदि गोवा कई अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर सकता है तो आईटी के क्षेत्र में ऐसा क्यों नहीं कर सकता। हमारा राज्य छोटा है लेकिन हमने बड़े-बड़े प्रतिभाशाली दिये हैं। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम सकारात्मक सोच के साथ प्रतिभाओं को यहां बनाये रखकर गोवा को एक आईटी हब के रूप में विकसित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 से वह गोवा को आईटी के लिए एक पावर हब बनाने का सपना देखते रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइबरेज स्कीम के साथ गोवा ऐसा पहला राज्य बना है जहां तकनीकी मदद दिये जाने के साथ ही छात्रों को लैपटॉप दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पहली ऐसी सरकार है जिसने छात्रों को लगभग मुफ्त में लैपटॉप दिये हैं और अब माध्यमिक छात्रों को कम्प्यूटर और लैपटॉप दिया जाना सभी दलों के लिए एक राजनीतिक एजेंडा हो गया है।