मुंबई । सनराइजर्स हैदराबाद के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले आईपीएल मैच में नहीं खेलेंगे।
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर पीठ की चोट से परेशान बताये जा रहे हैं और उन्हें कुछ आराम की सलाह दी गयी है। हैदराबाद के कप्तान न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा“ भुवनेश्वर टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे और मुंबई में अगला मैच भी नहीं खेलेंगे। लेकिन हमें उम्मीद है कि शिखर धवन अब ठीक हैं।”
इससे पहले हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज़ धवन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में चोटिल हो गये थे और चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। हैदराबाद ने अभी तक आईपीएल टूर्नामेंट में पांच में से तीन मैच जीते हैं और तालिका में वह चौथे पायदान पर है। ऑलराउंडर यूसुफ पठान को लेकर भी विलियम्सन ने वापसी की उम्मीद जताई है।