मॉस्को। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के टोक्यो ओलम्पिक पर मंडरा रहे संकट के बीच जापान आयोजन समिति के बोर्ड के सदस्य हारुयुकी ताकाहाशी ने कहा है कि इस वर्ष टोक्यो में होने वाला ओलंपिक एक-दो वर्ष के लिए स्थगित किया जा सकता है।
ताकाहाशी ने वाल स्ट्रीट जर्नल से कहा कि मुझे नहीं लगता कि ओलंपिक खेलों को रद्द किया जाएगा लेकिन इसे स्थगित जरुर किया जा सकता है। अगर इसे रद्द किया जाता है तो इससे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को काफी नुकसान होगा क्योंकि अमेरिकी टीवी अधिकार से ही आईओसी को भारी-भरकम राशि मिलती है।
उन्होंने कहा कि 2021 में ज्यादातर खेलों के कार्यक्रम पहले से ही तय हैं, ऐसे में टोक्यो ओलंपिक को दो साल के लिए स्थगित करना सबसे आसान तरीका रहेगा।
उल्लेखनीय है कि चीन सहित दुनिया भर के 104 देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है इससे अब तक विश्व भर में कुल 4270 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,18,129 लोग इसे संक्रमित हैं।