हैदराबाद। टॉलीवुड निर्देशक और लेखक एन साई बालाजी प्रसाद का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।
बालाजी के परिवार में उनकी पत्नी एवं पुत्री हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले यहां गचीबाउली के सरकारी टीम्स में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
तेलुगू फिल्मों के वरिष्ठ निदेशक रवि राजा पीनीसेट्टी के साथ फिल्म बनाने का अनुभव हासिल करने के बाद आंध्र प्रदेश के तिरुपति के निवासी बालाजी ने श्रीहरि के साथ ‘शिवाजी’ और ‘ओरे तम्मुदु’ बनाई।
बालाजी ने मेगास्टार चिरंजीवी और रंभा अभिनीत, वर्ष 1998 में आई फिल्म ‘बावगुरु बागुननारा’ की पटकथा लिखी थी। फिल्म का निर्माण नागेंद्र बाबू ने अपने बैनर अंजना प्रोडक्शंस के तहत किया था। तेलुगु फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के कई तेलुगू अभिनेताओं और हस्तियों ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।