Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tomorrow Doctors will works with black ribbon - Sabguru News
होम Rajasthan प्रदेश में चिकित्सक शुक्रवार को क्यों बांधेंगे काली पट्टी?

प्रदेश में चिकित्सक शुक्रवार को क्यों बांधेंगे काली पट्टी?

0
प्रदेश में चिकित्सक शुक्रवार को  क्यों बांधेंगे काली पट्टी?
सिरोही में ब्लैक फ्राइडे पर विरोध के दौरान चिकित्सको द्वारा लगाई जाने वाली डीपी।
सिरोही में ब्लैक फ्राइडे पर विरोध के दौरान चिकित्सको द्वारा लगाई जाने वाली डीपी।
सिरोही में ब्लैक फ्राइडे पर विरोध के दौरान चिकित्सको द्वारा लगाई जाने वाली डीपी।

सिरोही। कोरोना त्रासदी के बीच चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी जी जान से जुटे हुए हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कथित दुर्व्यवहार के कारण जिले के सरकारी और निजी चिकित्सक शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे मनाएंगे। लोगों का उपचार बांह में काली पट्टी बांध कर करेंगे।
आईएमए सिरोही के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मालवीय ने बताया कि शासकीय और प्रशासकीय अधिकारी पद के अहंकार में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता करते हैं। जिसकी शिकायत पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फलस्वरूप इनका मनोबल बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए एआरआईएसडीए, आईएमए आदि के आव्हान पर राज्य सरकार द्वारा दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों और ठोस करवाई की मांग की है।

उन्होंने बताया कि इस उत्पीड़न के विरोध में शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे के रूप में मनाने का निर्णय किया है। राज्य के अन्य इलाकों के साथ सिरोही जिले में भी चिकित्सक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और अपनी व्हाट्सएप की डीपी पर भी इसका लोगो लगाएंगे। जानकारी के अनुसार ये विवाद 21 अप्रेल को एसडीएम और चिकित्सक के बीच का है, जिस पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर अब प्रदेश स्तर पर इसके विरोध का निर्णय किया गया है।

यह भी पढें
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3400 पार, अब तक 99 की मौत
जोधपुर मुख्यालय में बीएसएफ के 12 और जवान कोराना संक्रमित
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, संक्रमित वृद्ध का दम टूटा
पुष्कर : साधु संतों की पूछी कुशलक्षेम, वृद्धजनों में फल और मास्क वितरित
प्रशासन ने ट्रेक की सिरोही के कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री