मनुष्य जीवन में हर व्यक्ति को अपने जीवन में कई समस्याओं से सामना होता हैं जिनसे वह परेशान होता रहता हैं और मुक्ति पाना चाहता हैं। इसके लिए व्यक्ति कई उपाय करता है लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगती हैं। ऐसे में व्यक्ति को ज्योतिषीय उपायों की मदद लेनी चाइए जो उनके जीवन में सक्रत्मकता का संचार करें और सौभाग्य की प्राप्ति करवाएं। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जीवन की समस्याओं से निजात पा सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
मनोकामना पूर्ति के लिए-
हल्दी की 7 साबुत गाठें, 7 गुड़ की डली, एक रूपए का सिक्का लें। इन तीनों चीजों को गुरुवार को पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक आएं। जब आप इसे फेंक रहे हों, तब अपनी उस इच्छा को बोलें जिसकी पूर्ति नहीं हो पा रही या बाधा आ रही हो। ऐसा करने से बिना किसी बाधा के आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी।
तुलसी के पौधे को प्रतिदिन प्रात:काल जल चढ़ाएं। साथ ही संध्याकाल में इसके नीचे मिट्टी के दीये में घी का दीपक भी अवश्य जलाएं। दीपक जलाते हुए भगवान विष्णु से अपनी इच्छाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करें। इससे बहुत जल्द आपकी हर प्रकार की समस्या खत्म हो जाएगी।
किसी भी पुष्य नक्षत्र को रविवार के दिन सफेद आक की जड़ लाकर उससे भगवान गणेश की प्रतिमा बनाएं। लाल कनेर के फूलों के साथ चंदन और दूब का प्रयोग करते हुए विधिवत उनकी पूजा करें। इसके पश्चात् उसी प्रतिमा के सामने कुश के आसन पर बैठकर गणेश जी के बीज मंत्र “ॐ गं नम:” का 108 बार जाप करें।
जरुरी कार्य से जाते समय करे यह उपाय-
घर के किसी भी कार्य के लिए जाते समय पहले विपरीत दिशा में 4 कदम जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, ऐसा करने से आपका कार्य जरूर बनेगा।
यदि आपके काम लगातार बिगड़ रहे हों तो सुबह घर से निकलते हुए हर दिन गाय को रोटी खिलाते हुए जाएं। इसके अलावा घर से निकलने से पूर्व अगर घर का हर सदस्य अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाए, तो उनके दिनभर के सभी कार्य पूर्ण होते हैं और घर में खुशहाली आती है।
व्यापार में लाभ के लिए-
इसके लिए अमावस्या या शनिवार की सुबह एक नींबू लेना है और उसके चार टुकड़े करना है। इसके बाद थोड़ी सी पीली सरसों, 21 काली मिर्च व 7 लौंग लेकर बिजनेस वाले स्थान पर कहीं भी रख दें। फिर शाम के वक्त इन सभी चीजों को काले कपडे में बांधकर किसी सूखे कुंए में फेंक दें, जिसमें पानी न हो। हर महीने इस उपाय को करने से व्यापार पर लगी नजर और सभी तरह की बाधा दूर होंगी और आपका व्यापार चलने लगेगा।
घर में सुख-शांति हेतु कुछ आसान से उपाय-
यदि परिवार में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं तो प्रतिदिन प्रथम रोटी के चार बराबर भाग करें और इन चारों भागों को एक-एक कर क्रमश: पहला गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौए को और चौथा चौराहे पर रख दें। ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी और समृद्धि आएगी।