कोलकाता। श्रीगंगानगर जा रही तूफान एक्सप्रेस में सोमवार को आग लग गई, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि प्रभावित कोच को तत्काल अलग कर लिया गया।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि 13007 अप उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस के पार्सल कोच में शाम लगभग 4.10 बजे आग लग गई। चालक, विद्युत मंडल ने आग देखी और रेलगाड़ी रोक दी तथा अन्य डिब्बों और इंजन से पार्सल बोगी को तत्काल अलग कर दिया।
रेलगाड़ी पश्चिम बंगाल के हावड़ा से राजस्थान के श्रीगंगानगर जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। आग में सिर्फ पार्सल बोगी प्रभावित हुई है। दुर्घटना आसनसोल डिविजन के मुगमा और थापरनगर स्टेशनों के बीच हुई।
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद एक अलग से इंजन मंगाया गया, और रेलगाड़ी को वापस मुगमा ले जाया गया, जहां से इसने अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया। अधिकारी ने कहा कि हम पार्सल बोगी में आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।