Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टूलकिट मामला : दिल्ली हाईकोर्ट से दिशा रवि को मिली जमानत - Sabguru News
होम India City News टूलकिट मामला : दिल्ली हाईकोर्ट से दिशा रवि को मिली जमानत

टूलकिट मामला : दिल्ली हाईकोर्ट से दिशा रवि को मिली जमानत

0
टूलकिट मामला : दिल्ली हाईकोर्ट से दिशा रवि को मिली जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को टूलकिट मामले में बेंगलूरु की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की जमानत मंजूर कर ली।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने जमानत मंजूर करते हुए दिशा रवि को इसके लिए एक लाख रुपए के जमानती बांड और तथा दो अतिरिक्त मुचलके प्रस्तुत करने को कहा।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में याचिका दायकर दिशा रवि की पुलिस हिरासत चार दिन और बढ़ाने की मांग की। इससे पहले कोर्ट ने सोमवार को दिशा रवि की पुलिस हिरासत 24 घंटे के लिए बढ़ा दी थी।

दिल्ली पुलिस ने 20 फरवरी को कहा था कि दिशा रवि खालिस्तान की वकालत करने वालों के साथ मिलकर टूलकिट तैयार कर रहीं थी। यह भारत को बदनाम करने वाले वैश्विक षडयंत्र तथा किसानों के आंदोलन की आड़ में देश में अशांति फैलाने की कोशिश करने का हिस्सा है।

इससे पहले स्थानीय अदालत ने 14 फरवरी को दिशा रवि को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। उस समय जांच एजेंसी ने कहा था कि केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े षडयंत्र तथा खालिस्तान आंदोलन में उनकी भूमिका की जांच के लिए पुलिस हिरासत जरूरी है।

दिशा रवि को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 13 फरवरी को बेंगलूरु से गिरफ्तार किया था और दिल्ली की अदालत में पेश कर सात दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी।