Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bharat ki sabse jyada bikne wali bike hindi - Sabguru News
होम Business Auto Mobile भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 बाइक, आप भी देखें

भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 बाइक, आप भी देखें

0
भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 बाइक, आप भी देखें

सबगुरु न्यूज। भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है। आइए जानते हैं कि 2017 के दिसंबर में देश में किस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ‘हीरो स्पलेंडर’ है।

bharat mein sabse jyada bikne wali bike

हीरो स्पलेंडर

दिसंबर में कुल 1,65,110 हीरो स्पलेंडर बाइक की बिक्री हुई। इसकी इंजन क्षमता 97.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8000 आरपीएम पर) है और कंपनी 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 48,520 रुपए से शुरू होती है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट

हीरो मोटोकॉर्प

दूसरे स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प का ही ‘हीरो एचएफ डीलक्स’ है, जिसकी 1,27,932 यूनिट्स की बिक्री हुई। ‘हीरो एचएफ डीलक्स’ की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8,000 आरपीएम पर) है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 42,832 रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Top Bikes India

सीबी शाइन

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) का ‘सीबी शाइन’ तीसरे नंबर पर रहा और कुल 67,011 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 124.7 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 7500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 56,147 रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने इस बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया है।

Rajasthan mein sabse jyada bikne wali bike

हीरो ग्लैमर

चौथे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प का ‘हीरो ग्लैमर’ रहा, जिसकी कुल 63,150 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसकी इंजन क्षमता 124.7 सीसी है। इसकी अधिकतम क्षमता 7,000 आरपीएम पर 9.00 बीएचपी है। कंपनी के मुताबिक इसकी माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है तथा दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 56,847 रुपए है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की ‘रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350’ शीर्ष बाइक्स की सूची में पांचवें स्थान पर है और 2017 के दिसंबर में कुल 47,558 वाहनों की बिक्री हुई। शीर्ष की दस सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में यह सबसे महंगी बाइक है और इसकी ऑन-रोड कीमत 1.5 लाख रुपए से अधिक है। इस बाइक की इंजन क्षमता 346.0 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 5250 आरपीएम पर 19.80 बीएचपी है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

बजाज पल्सर

बजाज ऑटो की बाइक ‘बजाज पल्सर’ इस सूची में छठे स्थान पर है और पिछले साल दिसंबर में इसकी कुल 40,879 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह बाइक कई संस्करण में उपलब्ध है, जिसकी इंजन क्षमता 149.5 सीसी से शुरु होती है, जिसका अधिक पॉवर 14.85 बीएचपी है (9,000 आरपीएम पर)। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 74,976 रुपये से शुरू होती है।

हीरो पैशन

हीरो मोटोकॉर्प का ‘हीरो पैशन’ सातवें स्थान पर रही और कुल 40,168 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8,000 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

बजाज प्लेटिना

बजाज ऑटो की बाइक ‘बजाज प्लेटिना’ आठवें स्थान पर रही और पिछले साल दिसंबर में कुल 36,407 ‘बजाज प्लेटिना’ की बिक्री हुई। कंपनी ने इसका नया मॉडल ‘कॉम्फरटेक’ लांच किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 47,155 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में 102.0 सीसी का इंजन लगा है। इसकी अधिकतम पॉवर 7.80 बीएचपी (7,500 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 96.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160

टीवीएस मोटर कंपनी की बाइक ‘टीवीएस अपाचे आरटीआर 160’ नौवें स्थान पर रही। पिछले साल दिसंबर में कुल 24,915 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 159.7 सीसी है तथा अधिकतम पॉवर 8500 आरपीएम पर 15.20 बीएचपी है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 75,878 रुपए से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है।

होंडा ड्रीम

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की ‘ड्रीम’ सीरीज के बाइक्स दसवें स्थान पर रहे और कुल 21,156 वाहनों की बिक्री हुई। ‘ड्रीम’ सीरीज के तहत ‘होंडा ड्रीम नियो’ और ‘होंडा ड्रीम युवा’ है, जिनकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत क्रमश: 50,409 रुपए तथा 52,304 रुपए है।

‘होंडा ड्रीम नियो’ की इंजन क्षमता 109.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.31 बीएचपी (7500 आरपीएम पर) है तथा कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर है। ‘होंडा ड्रीम युवा’ की इंजन क्षमता 109.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.25 बीएचपी (7500 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।