Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अगस्त में लॉन्च होंगे 5 धाकड़ स्मार्टफोन भारतीय मोबाईल मार्किट में
होम Business अगस्त में लॉन्च होंगे 5 धाकड़ स्मार्टफोन भारतीय मोबाईल मार्किट में

अगस्त में लॉन्च होंगे 5 धाकड़ स्मार्टफोन भारतीय मोबाईल मार्किट में

0
अगस्त में लॉन्च होंगे 5 धाकड़ स्मार्टफोन भारतीय मोबाईल मार्किट में

भारतीय मोबाइल मार्किट में हर रोज नए स्मार्टफोन पस्तुत होते रहते हैं। बावजूद इसके यूजर नए डिवाइस को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन आने वाला है और उसमें क्या लेटेस्ट तकनीक देखने को मिलेगी। जुलाई का महीना लगभग गुजर गया है और अगस्त में कई स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल मार्किट में दस्तक देने को तैयार हैं। हमनें ऐसे ही 5 धाकड़ स्मार्टफोन की जानकारी दी है जो अगस्त में भारतीय मोबाइल मार्किट में पस्तुत होने वाले हैं।

आॅनर प्ले

1.इस फोन में आपको 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच के साथ 6.3-इंच बेज़ल लेस डिसप्ले देखने को मिलेगी।

2.आॅनर प्ले हुआवई के ही हाईसिलिकॉन किरीन 970 चिपसेट पर रन कार्य करता है।

3.इसमें 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम वेरियंट देखने को मिलेंगे।

4.दोनों ही वेरिएंट्स में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्मयम से बढ़ाई जा सकती है।

5.इस फोन में 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।

6.सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9

1. इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी होगी।

2.फोन में 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली क्यूएचडी+ डिसप्ले के साथ उपलब्ध होगा। सैमसंग नोट 8 की तुलना में इसमें बेज़ल और भी कम होंगे।

शाओमी मी ए2

1. इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99-इंच का डिसप्ले दिया गया है।

2.भारतीय बाजार में सिर्फ 4जीबी रैम वाला मॉडल ही उपलब्ध होगा।

3.यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 64जीबी की मैमोरी है।

4.फोन में 12-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेलफी के लिए 20-मेगा​पिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

मोटो जी 6 प्लस 

1.मोटो जी6 प्लस में 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली 5.7-इंच की फुल एचडी+ मैक्सविज़न डिसप्ले दी गई है।

2.यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

3.फोन में 3,200 एमएएच की बैटरी है।

नोकिया एक्स6

1.इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.8-इंच की फुलएचडी+ ​डिसप्ले पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है।

2.कंपनी ने इसे क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेंसर है।

3.इसके साथ ही 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।