Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Top BJP leaders three days meeting in Jaipur on shortlisting candidates for rajasthan polls-संघ से चर्चा के बाद ही फाइनल होंगे बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम! - Sabguru News
होम Breaking संघ से चर्चा के बाद ही फाइनल होंगे बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम!

संघ से चर्चा के बाद ही फाइनल होंगे बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम!

0
संघ से चर्चा के बाद ही फाइनल होंगे बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम!
Top BJP leaders three days meeting in Jaipur on shortlisting candidates for rajasthan polls
Top BJP leaders three days meeting in Jaipur on shortlisting candidates for rajasthan polls
Top BJP leaders three days meeting in Jaipur on shortlisting candidates for rajasthan polls

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है, जिसमें विभिन्न स्तरों पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए संवेदनशील माने जाने वाले जयपुर तथा सीकर क्षेत्र की 90 सीटों के संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता वी सतीश ने शनिवार तड़के ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के सभी भाजपा नेता शनिवार को जयपुर पहुंच चुके हैं। पार्टी के इस कदम को राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अहमियत देने के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि संघ से मुहर लगने के बाद ही प्रत्या​शी के नामों का ऐलान होगा।

एक सूत्र ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करके दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा, जिस पर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला करेगी।

बैठक में सतीश तथा अविनाश राय खन्ना पार्टी के जिला तथा मंडर स्तर के कार्यकर्ताओं, पूर्व पदाधिकारियों शहरी स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं, वर्तमान तथा पूर्व विधायकों और मौजूदा तथा पूर्व सांसदों से राय लेंगे।