सबगुरु न्यूज़ टेक्नोलॉजी : बदलते वक्त के साथ हर रोज वैज्ञानिकों द्वारा लेने आविष्कार किए जा रहे हैं दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एलएस रोबोट बनाने की होड़ सी मची हुई है
दुनिया के सबसे मशहूर रोबोट
अब वैज्ञानिक एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे स्मार्ट रोबोट बनाने में सक्षम है जो कि बिल्कुल इंसानों की तरह ही दिखते हैं और उनकी सोच समझ कर लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं
पूरी दुनिया भर के वैज्ञानिकों 5 ऐसे चुनिंदा हूमन रोबोट के बारे में जिन्हें देखकर आप पूरी तरह कंफ्यूज हो सकते हैं यह सच में कोई मशीन है या फिर इंसान तो चलिए शुरू करते हैं यह है :-
एरिका | ERICA : जो कि एक जापानी रोबोट है इसे जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बनाया है लोगों से बात कर सकती है और उनकी शक्ल याद रख सकती है जिससे कि दोबारा मिलने पर आसानी से पहचान सकती है यही नहीं उनकी आवाज से पहचान सकती है। एरिका बहुत ही खूबसूरत है, लोगो को यह आवाज से भी पहचान सकती है, इसे कार्टून देखना पसंद है।
मार्क वन | MARK ONE : जिसे हांगकांग की एक कंपनी ने बनाया है यह भी एक बहुत ही खूबसूरत रोबोट है यह अपने हाथ पर और सिर भी हिला सकती है इसे सिलिकॉन की मदद से बनाया गया है जिससे कि यह बिल्कुल असली लड़की जैसी लगती है इसके 70% बॉडी पार्ट को 3D प्रिंटर के पार्ट से बनाया गया है। यह भी लोगों से बात करने और अपने विचारों से साझा करने में सक्षम है।
जेमिनाइड डीके | GEMINOID DK : यह रोबोट इतना असली लगता है कि कुछ लोग इसे असली इंसान समझ लेते हैं वह सोचते हैं कि यह रोबोट बनने का नाटक कर रहा है यह बहुत ही शानदार रोबोट है जिसे टोक्यो की एक कंपनी को-करो ने बनाया है इसे कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ऑपरेट किया जाता है जेमिनाइड डीके अपने सामने वाले व्यक्ति के फेस एक्सप्रेशन को भी कॉपी कर सकता है इसे बनाने वाले साइंटिस्ट ने इसे अपनी शक्ल दी है।
जिआ-जिआ | JIA-JIA : जो कि एक चीनी रोबोट है इसकी खूबसूरती और इतनी खूबसूरत है कि जहां भी जाती है जाती लोग इसके दीवाने हो जाते है। यह इतनी असली लगती है की यदि इसे महिलाओं की भीड़ में छोड़ दिया जाये तो पता नहीं चलेगा की को असली है और कोन नहीं।
सोफिया | SOFIA : हांगकांग की कंपनी हेनसन रोबोटिक्स ने बनाया है जो कि 21वी सदी का बहुत ही बड़ा आविष्कार है सोफिया को आज तक की हाईएस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेस्बो गोट द्वारा बनाई गई है।
सोफिया को इंसानों से बात करने और उनके साथ काम करने के लिए बनाया गया है सोफिया की खास बात यह है कि यह लोगों से बात करते हुए उनके एक्सपीरियंस से सीखती चली जाती है और अगली बार किसी व्यक्ति से बात करते समय इन बातों का ध्यान रखती है सोफिया की यही सीखने की क्षमता इसे दिन भर दिन भी स्मार्ट बनाती जा रही है दुनिया के कई देशों के लिए लोगों के सवालों के जवाब दिए हैं।