Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शीर्ष भारतीय शटलर्स दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के नॉकआउट में - Sabguru News
होम Sports Champions Trophy शीर्ष भारतीय शटलर्स दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के नॉकआउट में

शीर्ष भारतीय शटलर्स दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के नॉकआउट में

0
शीर्ष भारतीय शटलर्स दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के नॉकआउट में
Top Indian shuttlers in Dubai Para Badminton Championship 2021 knockout
Top Indian shuttlers in Dubai Para Badminton Championship 2021 knockout
Top Indian shuttlers in Dubai Para Badminton Championship 2021 knockout

दुबई। शीर्ष भारतीय स्टार बैड मिंटन खिलाड़ी यहां शबाब अल एहली क्लब में चल रहे तीसरे शेख हमदन बिन राशिद अल मक्तूम दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपिशनशिप 2021 टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंच गए हैं।

शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रमोद भगत (एमएस एसएल3), पारूल परमार (डब्ल्यूएसएसएल3), कृष्ण नागर (एमएस एसएच6) और अन्य खिलाड़ियों ने गुरुवार को अपने-अपने एकल और युगल मुकाबलाें में प्रभावी जीत कर नॉकआउट में जगह बनाई। विश्व चैंपियन प्रमोद भगत ने कहा कि वह अपने एकल और मनोज सरकार के साथ पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 में स्वर्ण पदक और नंबर एक वरीयता प्राप्त करने से कम नहीं देख रहे हैं।

भगत गुरुवार को अपने तीसरे दौर के एकल मुकाबले में मालदीव के युवा खिलाड़ी लतीफ मोहम्मद को 21-10, 21-9 से हरा कर पुरुष एकल एसएल3 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं, जहां आज उनका मुकाबला युकून रुकाइंदी से होगा।

राजस्थान के कृष्ण नागर ने भी अपने एकल मुकाबले में यूक्रेन के नीना कोजलोवा पर 21-12, 21-5 से आसान जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन दिखाया है जो पैरालंपिक्स और विश्व चैंपियनशिप से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा।

दिन का सबसे यादगार मुकाबला भारत के नितेश कुमार का रहा। नितेश ने पुरुष एकल एसएच3 के तीसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के प्रतिद्वंद्वी तीसरी सीड युकून रुकाइंदी पर 21-10, 21-13 से शानदार जीत दर्ज की।

इस बीच विश्व चैंपियन दूसरी सीड मानसी जोशी ने 38 मिनट तक चले महिला एकल एसएल3 ग्रुप बी मुकाबले में तुर्की की हलीमे यिल्दिज को 21-13, 13-21, 21-17 से हराया।

इससे पहले मानसी ने बुधवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में तीन गेम में यूक्रेन की प्रतिद्वंद्वी ओक्साना कोजायना को हराया था। इसके चलते चार महिला खिलाड़ियों में से केवल मानसी और पारूल परमार के ही महिला एकल एसएल3 फाइनल मुकाबला खेलने की उम्मीद है। पारूल परमार ने पलक कोहली के साथ तीन में से दो महिला युगल एसएल3-एसयू5 मुकाबले भी जीते हैं। कदम के पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावन से भिड़ने की उम्मीद है।

मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समेत 29 देशों के 127 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं, जिसका इस वर्ष नाम बदल कर यूएई के प्रिंस, उप शासक और वित्त एवं उद्योग मंत्री शेख हमदन बिन राशिद अल मक्तूम के नाम पर रखा गया है, जिनका हाल ही में निधन हो गया था।