नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बेरोजगारी के बारे में होने को बेरोजगारी अपने आप में बहुत ही बड़ी समस्या है लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में बेरोजगारी इतनी बड़ी समस्या भी नहीं रह गई है इसे देखने के दो पहलु है पहला यह की आप क्या करना चाहते है अगर आप का मकसद एक ही बना हुआ है तो आप उसके पीछे लगे रहेंगे मेहनत करते रहेंगे और उसे पाने के लिए कुछ भी करने के लिए बने रहेंगे यह अच्छी बात यह है मेहनत करने वालों के लिए मंजिल कभी दूर नहीं होती लेकिन इसका मतलब यह नहीं एक चीज को अपना मकसद बना लेना सही है.
बात करते है दूसरे पहलु की जरुरी यह हैं कि आप समय रहते हैं हालातों को और अपनी जरूरतों को समझे और आपके सामने जो भी सही स्थिति हो उसे अपना लें हम बात कर रहे हैं आज के डिजिटल दुनिया के जिसमें आपके पास कई तरह के विकल्प है जैसे कि बात करें अभी फूड डिलीवरी की ऑनलाइन शॉपिंग के प्रोडक्ट डिलीवरी की पार्सल डिलीवरी की यह कई ऐसे काम है जो आप डिजिटल मीडिया से जुड़कर कर सकते हैं जिसकी कोई सीमा ही नहीं रह गई है और कई बड़े शहरों में इसमें ना केवल लड़के बल्कि लड़कियां भी जुड़ गई हैं इसके द्वारा आप लगभग 10-25000.rs. तक कमा सकते है.
अब सोचना यह है कि आपको करना क्या है और आपकी मंजिल क्या है अच्छी बात है कि आप किसी भी तरह के डिजिटल काम से जुड़कर आप के बनाए गए मकसद को भी पूरा कर सकते हैं क्योंकि इसमें किसी प्रकार की समय की बंदिश नहीं होती यह आपके मन के अनुसार होता है लेकिन जितने भी समय आपको एक काम करना होता है उतने समय बहुत अच्छे से करना होता है और इसमें काफी अच्छा पैसा भी मिलता है तो कोशिश करें अपना मनोबल बढ़ाएं और अपनी राह निश्चित करें यह आपके भविष्य के लिए और आप के वर्तमान के लिए दोनों के लिए ही बहुत ही अच्छा साबित होगा।