Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शीर्ष धार्मिक संस्था करेगी 36 आरोपियों को मृत्युदंड की सजा का फैसला
होम Breaking शीर्ष धार्मिक संस्था करेगी 36 आरोपियों को मृत्युदंड की सजा का फैसला

शीर्ष धार्मिक संस्था करेगी 36 आरोपियों को मृत्युदंड की सजा का फैसला

0
शीर्ष धार्मिक संस्था करेगी 36 आरोपियों को मृत्युदंड की सजा का फैसला
Top religious organizations will make decision 36 convicts death sentence
Top religious organizations will make decision 36 convicts death sentence
Top religious organizations will make decision 36 convicts death sentence

काहिरा। मिस्र की एक सैन्य अदालत ने चर्च पर घातक बम हमले करने के 36 आरोपियों को मृत्युदंड की सजा दिये जाने पर विचार करने के लिये उनका नाम देश की शीर्ष धार्मिक संस्था के पास भेजा है।
सरकारी टेलीविजन ने आज इस बात की जानकारी दी।

कॉप्टिक कैथेडरल चर्च हमला:- 

सभी 36 आरोपियों पर काहिरा के कॉप्टिक कैथेडरल समेत तीन कॉप्टिक चर्चाें पर हुये हमलों में शामिल होने का आरोप है। इन हमलों में दिसम्बर 2016 में काहिरा के कॉप्टिक कैथेडरल चर्च पर हुआ हमला भी शामिल है जिसमें कम से कम 25 लोगोंं की मौत हो गयी थी। इस्लामिक स्टेट ने इन सभी हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

मिस्र के कानून के मुताबिक अंतिम फैसले से पहले अदालत मृत्युदंड की सजा वाले मामलों को विचार के लिये मुफ्ती के पास भेजती है। यद्यपि मुफ्ती का फैसला बाध्यकारी नहीं होता। इन मामलों से जुड़े एक वकील ने बताया कि अदालत इस मामले में 15 मई को अपना अंतिम फैसला सुनायेगी।