Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Total 8 corona positive case detected in sirohi, administration appealed to do so - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad कोरोना अपडेट:सिरोही प्रशासन को क्यों करनी पड़ी ये अपील, हर कोई जाने और पालन करे

कोरोना अपडेट:सिरोही प्रशासन को क्यों करनी पड़ी ये अपील, हर कोई जाने और पालन करे

0
कोरोना अपडेट:सिरोही प्रशासन को क्यों करनी पड़ी ये अपील, हर कोई जाने और पालन करे
Corona update
Corona update
Corona update

सिरोही। सिरोही जिले में अन्य राज्यों से कोरोना वायरस का आगमन होने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमे से एक पीड़ित तीन दिन पहले खतरनाक सड़क हादसे में घायल कार चालक है शेष तीन जामोतरा गांव के हैं।

हादसे के दौरान घायलों की मदद और चिकित्सालय पहुंचाने के दौरान कौन लोग हादसे में जीवित ड्राइवर के सम्पर्क में आए ये पता लगाना प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण काम हो गया है, ऐसे में प्रशासन ने संक्रमित चालक के  क्लोज कॉन्टेक्ट में आए लोगों से होम कोरेण्टाइन होने और उनसे संपर्क करने की अपील की है।

तीन दिन पहले आबूरोड के निकट भयंकर सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस वाहन से टकराने वाले वाहन का चालक घायल था। उसका सेम्पल लिया गया है। कोरोना टेस्ट पोजिटिव आया है। वहीं जामोतरा गांव के लोगों के तीन जनों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। ये तीन लोग उसी बस के यात्री हैं जो 2 मई को सिरोही आई थी और जिसमे से सिरोही का पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था।

ये बस अहमदाबाद से चली थी और सिरोही में जामोतरा गांव के सबसे ज्यादा लोग थे। इसमें कुल 84 लोग थे, जिनमे 64 वयस्क थे। इन लोगों को मांडवा स्थित कोरेण्टाइन सेंटर में आइसोलेट किया था। इन लोगों के सेम्पल लेकर भेजे थे। पहली ही बार में 3 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आ गया है। एक ही दिन में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से जिले में कुल केस 8 हो गए हैं।

जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित

सिरोही उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार ने जामोतरा गांव को कोरोना का एपीसेन्टर घोषित करते हुए इसके एक किलोमीटर के रेडियस के भौगोलिक क्षेत्र को इंटेंसिफाई कंटेंमेंट जोन घोषित किया है। वहीं जामोतरा राजस्व गांव की सीमा में आने वाले सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन और सम्पूर्ण भूतगांव ग्राम पंचायत को बफर जोन घोषित किया है। इस क्षेत्र में सम्पूर्ण शट डाउन रहेगा।

यह भी पढें
अजमेर : जेएलएन अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज ने की सुसाइड
वीडियो:अजमेर : पुष्कर में मिला पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज, कर्फ्यू लगाया
राजस्थान में 84 नए केस, कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या 3898 पहुंची
अजमेर : लाॅकडाउन में अब तक फंसे 4 हजार जायरीन को घर भेजा
कुवैत में भारतीय दंत चिकित्सक की कोरोना संक्रमण से मृत्यु
सबगुरु राशिफल : 11 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे