कानपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार से पूर्ण लाकडाउन लागू होने के बाद पुलिस के तेवर सख्त हो गए हैं जिसके चलते सड़के आमतौर पर वीरान हो गई हैं।
जिलाधिकारी डा ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कोरोना संक्रमण की बढती संख्या के मद्देनजर कानपुर शहर और घाटमपुर में पूर्णकालिक लाकडाउन के आदेश दिए थे जिसके मंगलवार से लॉकडाउन में जबरदस्त सख्ती देखने को मिली और सुबह सही पुलिस की सख्ती के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
किराना समेत सभी प्रकार की दुकाने आज नहीं खुली और सड़कों पर आवाजाही तकरीबन बंद हो चुकी है। मेडिकल स्टोर्स और मिल्क पार्लर इस दौरान खुले रहे। शहर भर में पुलिस की चौकसी दिखाई दी। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और वाहन चालकों के पास या आईकार्ड देख के ही उन्हें जाने दिया गया।
इसी के साथ पुलिस अधिकारियों ने माइक से एनाउंस करके लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। कुछ इलाकों में पैदल घूम रहे लोगों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी देते हुए घर जाने को कहा।
डॉ तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन में सख्ती कर दी गई है लेकिन कानपुर वासियों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए शहर में होम डिलीवरी के लिए 2700 से ज़्यादा दुकानें चिन्हित की गई हैं, जिनसे फोन करके समान मंगाया जा सकता है और यह दुकानदार अतिरिक्त शुल्क भी नही लेंगे वहीं फल, सब्जी भी फेरी लगाकर बिकेगी। फेरी लगाने वाले और दूधियों के आने जाने पर रोक नहीं लगाई गई है। इसी तरह अस्पताल और मेडिकल स्टोर पूर्व की तरह ही खुले रहेंगे।
बरेली में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले 39 अरेस्ट