बर्लिन। रोमानिया के फिल्म निर्देशक अडिना पिनटिले की फिल्म ‘टच मी नॉट’ को 68वें अंतरराष्ट्रीय बर्लिन फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गोल्डन बीयर पुरस्कार से नवाजा गया।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार ‘इस्ले ऑफ डॉग्स’ के निर्देशक वेस एंडरसन को दिया गया। यह एनिमेटिड फिल्म कुत्तों पर केंद्रित है। फिल्म में दिखाया गया है कि जापान के एक शहर में कैनिने फ्लू फैलने पर कुत्तों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उनको वहां निकालकर कचरे के एक द्वीप पर छोड़ दिया जाता है।
‘ला प्रीयरे’ (प्रार्थना) में बेहतरीन अभिनय के लिए अभिनेता एंथनी बजॉन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘लास हेरेडेरस’ (उत्तराधिकारिणी) में यादगार अभिनय के लिए अभिनेत्री एना ब्रून को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कारों का निर्णय जर्मनी के निर्देशक टॉम टिक्वेर की अध्यक्षता में एक छह सदस्यीय निर्णायक समिति ने किया। बर्लिन फिल्म समारोह में 15-25 फरवरी के दौरान 400 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। गोल्डन बीयर पुरस्कार के लिए इनमें से 19 फिल्में ही जगह बना पाई थी।