इस पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहे हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं| कुछ जगहों की बनावट बहुत ज़्यादा सुंदर होती है कि उन्हें देखकर आपका मन बार- बार यहां आने का करता है| आज हम आपको पूरी दुनियां में मौजूद ऐसे कुछ खूबसूरत फाउंटेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको देखकर आपका मन भी ख़ुशी से झूम उठेगा|
– सिंगापुर में मौजूद फाउंटेन ऑफ वेल्थ को गिनेस रेकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े फाउंटेन होने खिताब मिला हैं| फाउंटेन ऑफ वेल्थ करीब 1,683 स्क्वायर मीटर के एरिया में बना हुआ है और इसकी लम्बाई 42 फीट है| यहाँ के लोगो का मानना है की इस फाउंटेन सिक्के डालने से कोई भी विश पूरी हो जाती है|
– लास वेगास में बना फाउंटेन ऑफ बेलाजिओ फाउंटेन के पानी की लहरें को 20 मंजिल ईमारत तक ऊंचा उठ सकती हैं और ये फाउंटेन एक बार मे 77,284 लिटर्स पानी हवा मे उछलता है|
– नेदरलंड्स के काटशयूवेल में मौजूद अकानुरा, एफ्टेलिंग फाउंटेन को 2012 me हिस्टोरिक याद के तौर पर बनाया गया था| इस फाउंटेन में 200 से भी ज़यादा फुब्बारे लगे है|
राजस्थान के इस गांव में बसी है पुरानी संस्कृति
भारतीय लंबे सप्ताहांत के लिए देते हैं विदेश को तरजीह
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो