पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बृहस्पति कुंड के जल प्रपात को देखने आए पर्यटकों की कार बाघिन नदी के तेज बहाव में बह गई। हालाकि कार कुंड में गिरने से पहले ही अटक गयी, जिससे उसमें सवार सभी आठ लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पड़ोसी जिले छतरपुर के नौगांव निवासी यशवंत सिंह यादव का परिवार कल दो वाहनों में सवार होकर वृहस्पति कुंड को देखने पहुंचा था। यहां बाघिन नदी के पुल पर अति उत्साह में कार उतार दी और उनकी एक कार नदी के तेज बहाव में फंस कर बहती चली गयी। इसी बीच नदी की धारा से कार पास ही अटक गई और दूसरी कार में सवार अन्य साथियों ने कार से लोगों को निकाल कर उनकी जान बचाई।
इस कार में 5 महिलाओं सहित 2 पुरूष एवं एक मासूम बच्ची सवार थी। यहां जरा सी चूक हो जाती तो यह परिवार सैकड़ों फिट गहरी खाई में समां जाता। हालांकि गनीमत रही कि कार अटक गई और लोगों की जान बचाई जा सकी। घटना की जानकारी मिलते ही बृजपुर थाना पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और कार को नदी से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए है।