Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
tourist town in Mount Abu panic due to Bear-पर्यटन स्थल माउंटआबू में रात में भालू आने से दहशत - Sabguru News
होम Headlines पर्यटन स्थल माउंटआबू में रात में भालू आने से दहशत

पर्यटन स्थल माउंटआबू में रात में भालू आने से दहशत

0
पर्यटन स्थल माउंटआबू में रात में भालू आने से दहशत

माउंटआबू। राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंटआबू में इन दिनों भालुओं के घुस आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।

वन्यक्षेत्र से निकलकर इन भालुओं के देर रात शहर में आने से लोग डरने लगे है कि कब भालू आ जाए। मंगलवार देर रात करीब दो बजे दो भालू राजस्थान सर्कट हाउस से होते हुए धौलपुर हाउस के पास योगराज भवन में घुस गए।

भवन में निवास कर रहे किनडेन छेरिंग एवं उनकी पत्नी तनु छेरिंग की कुत्तों के भौंकने की आवाज से नींद खुली तो देखा कि भवन के गेट के ऊपर चढक़र भालू अंदर आ गए और उछलकूद मचा रहे हैं। वह डर से चुपचाप अंदर बैठे रहे।

काफी देर तक भालू बगीचे, सीढिय़ों, बरामदे आदि में विचरण करते रहे। तीन बजे के आस-पास जब भालू परिसर से निकलकर चले गए, तब जाकर उन्हें सकून मिला। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर आस पास के लोगों को बताया।