Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tourister km hone se tourism department ki hotlo me 154 crores ka loss || पर्यटन विभाग होटलों में 154 करोड़ का घाटा
होम Breaking सैलानियों की आवक कम, पर्यटन विभाग की होटलों में 154 करोड़ का घाटा

सैलानियों की आवक कम, पर्यटन विभाग की होटलों में 154 करोड़ का घाटा

0
सैलानियों की आवक कम, पर्यटन विभाग की होटलों में 154 करोड़ का घाटा
Tourists' arrivals, tourism department losses Rs 154 crores in hotels
Tourists' arrivals, tourism department losses Rs 154 crores in hotels
Tourists’ arrivals, tourism department losses Rs 154 crores in hotels

SABGURU NEWS | जयपुर राजस्थान में पर्यटन विभाग की होटल एवं मोटलों से पिछले पांच वर्ष में 154 करोड़ रूपये का घाटा हुआ है।

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने आज विधानसभा में निर्दलीय नंद किशोर महारिया द्वारा पर्यटन विभाग की होटलों की दुर्दशा का मामला उठाने पर यह जानकारी दी। श्री राठौड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग की होटलों में पर्यटकों की आवक कम हो रही है, इससे घाटा हो रहा है।

तो ऐसी कारे आएगी फ्यूचर में जो हिला कर रख देगी || देखिये ये वीडियो

उन्होंने बताया कि होटलें बंद करने से 363 कर्मचारियों के पास कोई काम नहीं रहा लिहाजा उन्हें दूसरे सरकारी विभाग में समायोजित किया जायेगा।

श्री देवी की मौत का राज़ आया सामने यह सुनकर उड़े सभी के होश || देखिये ये वीडियो

इससे पहले श्री महारिया ने आरोप लगाया कि पर्यटन विभाग की होटलों पर ध्यान नहीं देने से इनकी दुर्दशा हुयी। कई होटलों को बंद कर दिया जिनकी संपत्ति को लोग ले जा रहे हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो