Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
करें सैर ऐसे शहरों की जहां हैं फेवरेट क्रिकेटर्स के रेस्तरां - Sabguru News
होम Tour & Travel करें सैर ऐसे शहरों की जहां हैं फेवरेट क्रिकेटर्स के रेस्तरां

करें सैर ऐसे शहरों की जहां हैं फेवरेट क्रिकेटर्स के रेस्तरां

0
करें सैर ऐसे शहरों की जहां हैं फेवरेट क्रिकेटर्स के रेस्तरां
Kapil Kapills Eleven Restaurant in Chandigarh in 2006
Kapil Kapills Eleven Restaurant in Chandigarh in 2006

Kapil Kapills Eleven Restaurant in Chandigarh in 2006

अगर आप क्रिकेट और घूमना-फिरना पसंद करते हैं और उसके साथ ही खाने-पीने के भी शौकीन हैं तो ऐसे शहरों की सैर करें, जहां घूमने के साथ खाने का अच्छा इंतजाम हो| आपको ऐसे शहरों में जरूर जाना चाहिए, जहां पर फेवरेट क्रिकेटर्स के रेस्तरां हैं|

विराट कोहली, दिल्ली

विराट कोहली ने साल 2017 की शुरुआत में दिल्ली के आरके पुरम में एक न्यूएवा नाम से एक रेस्टोरेंट खोला, जो कि अपनी अच्छी सर्विसेज की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा है|

सचिन तेंदुलकर, मुंबई

खाने के बेहद शौकीन सचिन मैदान के बाहर रेस्तरां का बिजनेस कर रहे हैं| मुंबई में इनके दो रेस्टोरेंट तेंदुलकर्स और सचिन हैं|

जहीर खान, पुणे

जहीर खान ने 2005 में अपना पहला रेस्तरां पुणे में खोला था, जिसका नाम उन्होंने ‘जेके’एस’ डाइन फाइन’ रखा|2013 में पुणे में ही उन्होंने एक लॉन्ज खोला जिसका नाम ‘टॉस’ रखा|

रविंद्र जडेजा, राजकोट

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2012 में राजकोट में जड्डूस नाम से रेस्तरां की शुरुआत की थी| जडेजा के रेस्तरां को अभी उनकी बहन चला रही हैं|

कपिल देव, चंडीगढ़

कपिल ने 2006 में चंडीगढ़ में कपिल्स इलेवेन रेस्टोरेंट खोला था| आज इस रेस्टोेरेंट के देश के अलग– अलग शहरों में कई ब्रांच हैं|

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो