टोयोटा ने हाल ही में लैटिन अमेरिका में फॉर्च्यूनर एसयूवी का डायमंड एडिशन लॉन्च किया है। डायमंड एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव और कई अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर डायमंड एडिशन की खासियतें…
18 इंच के ड्यूल-टोन मशीन-कट व्हील
बंपर पर फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट
बैज़ लैदर अपहोल्स्ट्री
केबिन में प्रीमियम ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग, ब्रोंज हाइलाइटर के साथ दी गई है।
प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम, 10-स्पीकर्स और 1 सबवुफर के साथ
डायमंड बैजिंग वाली व्हाइट और ब्रोंज की
डायमंड एडिशन क्या भारत में लॉन्च होगा ?
कयास लगाए जा रहे हैं कि डायमंड एडिशन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। डायमंड एडिशन के केबिन में बैज और ब्लैक कलर का कोम्बिनेशन दिया गया है, जबकि मौजूदा फॉर्च्यूनर का केबिन ऑल ब्लैक लेआउट में है। भारत में इन दिनों लोगों का रूझान हल्के कलर वाले केबिन की तरफ ज्यादा है, ये कार को प्रीमियम बनाता है।
डायमंड एडिशन के भारत आने की एक वजह प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम भी है, रेग्यूलर फॉर्च्यूनर में इस फीचर का अभाव है। रेग्यूलर फॉर्च्यूनर में 6-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है, जबकि इससे सस्ती टाटा टियागो में भी हारमन का 8-स्पीकर्स वाला सिस्टम लगा है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले में मौजूद फोर्ड एंडेवर में 10-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है।
रेग्यूलर फॉर्च्यूनर की कीमत 26.20 लाख रूपए से 31.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। अगर कंपनी डायमंड एडिशन को भारत लाती है तो यह रेग्यूलर मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है।