जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में ट्रैक्टर चालक की मौत के मामले में कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा और भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपी चंद मीणा का अनशन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हो गया।
इस मामले को लेकर जिले के नगरफोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर गत 29 मई से हरीश चंद्र मीणा के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने तथा एक जून से अनशन के बाद राज्य सरकार ने इस मामले को सुलझाने के लिए राज्य के खाद्य मंत्री रमेश मीणा को नगरफोर्ट भेजा जहां सोमवार रात सरकार की ओर से उनकी मांगें माने जाने का आश्वासन देने के बाद दोनों विधायक अनशन समाप्त करने के लिए राजी हो गए।
मीणा ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने सहित अन्य मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद अनशन खत्म करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 28 मई की देर रात ट्रैक्टर चालक भजन लाल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने के बाद उनके परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने से उसकी मौत होने का आरोप लगाया था। बाद में इस मामले को लेकर 29 मई को हरीश चन्द्र मीणा के नेतृत्व में धरना शुरु कर दिया गया था।