नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने वाम समर्थक श्रमिक संगठनों के आज के ‘भारत बंद’ को विफल करार देते हुए कहा है कि राजनीति से प्रेरित विरोध प्रदर्शनों को कामगार पहले ही खारिज कर चुके हैं।
बीएमएस के महासचिव वृजेश उपाध्याय ने एक बयान में कहा कि ‘भारत बंद’ को कामगारों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। इससे साफ है कि कामगार राजनीति से प्रेरित श्रमिक संगठनों के विरोध प्रदर्शनों में भाग नहीं लेना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि कोयला, खनन, इस्पात, परिवहन, तेल, बिजली तथा अन्य क्षेत्रों में सामान्य कामकाज हुआ। बैंक और बीमा क्षेत्र आंशिक रुप से प्रभावित रहे। सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उपक्रमों में हालात सामान्य रहे।
उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ संस्थानों के मुख्य द्वारों पर बंद समर्थक संगठनों के सदस्यों ने मारपीट की जिसकी बीएमएस निंदा करता है।