Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव के बाद चार फीसदी चढ़ा शेयर मार्केट - Sabguru News
होम Business ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव के बाद चार फीसदी चढ़ा शेयर मार्केट

ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव के बाद चार फीसदी चढ़ा शेयर मार्केट

0
ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव के बाद चार फीसदी चढ़ा शेयर मार्केट

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव देखा गया। सुबह सेंसेक्स और निफ्टी के 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में रहने से 45 मिनट के लिए कारोबार रोक देना पड़ा, लेकिन उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए दोनों प्रमुख सूचकांक चार फीसदी से अधिक की बढ़त में बंद हुए।

बीएसई के सेंसेक्स में आज करीब 5,400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 1,600 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार की समाप्ति पर 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,325.34 अंक यानी 4.04 प्रतिशत की बढ़त में और निफ्टी 433.50 अंक यानी 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,023.65 अंक पर पहुंच गया। बारह साल बाद बाजार में भारी गिरावट के कारण कारोबार रोकना पड़ा है।

अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 1,564.01 अंक की गिरावट के साथ 31,214.13 अंक पर खुला। निफ्टी भी 482.55 अंक लुढ़ककर 9,107.60 अंक पर खुला और देखते ही देखते करीब एक हजार अंक तक लुढ़क गया।

सुबह 9.21 बजे के बाद जब यह 10.7 प्रतिशत टूटकर 8,624.05 अंक पर था तो बाजार में ‘लोअर सर्किट’ लग गया और कारोबार 45 मिनट के लिए रोक देना पड़ा। बीएसई में भी कारोबार रोकना पड़ा। उस समय सेंसेक्स 9.43 अंक की गिरावट के साथ 29,687.52 अंक पर था। बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स तथा निफ्टी की सभी कंपनियाँ लाल निशान में थीं।

दुबारा कारोबार शुरू होने पर शेयर बाजार ने वापसी की और दोपहर तक सेंसेक्स तथा निफ्टी हरे निशान में आ गए। सेंसेक्स का दिवस का उच्चतम स्तर 34,769.48 अंक और निचला स्तर 29,388.97 अंक रहा। यह 21 अप्रैल 2017 के बाद का इसका न्यूनतम स्तर है।

निफ्टी कारोबार की समाप्ति से पहले 10,159.40 अंक तक चढ़ने में कामयाब रहा। इससे पहले सुबह के समय यह 8,555.15 अंक तक टूटा था जो 01 फरवरी 2017 के बाद का निचला स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी बाद में बढ़त रही। बीएसई का मिडकैप 2.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,638.74 अंक और स्मॉलकैप 1.26 प्रतिशत चढ़कर 11,761.22 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,548 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,244 के शेयर हरे निशान में और 1,143 के लाल निशान में बंद हुए जबकि 161 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहीं।

विदेशी बाजारों पर भी दबाव रहा। एशिया में जापान का निक्की 6.08 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.43 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.23 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.14 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। हालांकि यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 4.57 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 3.71 फीसदी की बढ़त में रहा।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 25 बढ़त बनाने में सफल रही जिसमें स्टेट बैंक 13.87 प्रतिशत, टाटा स्टील 13.48 प्रतिशत, एचडीएफसी 10.33 प्रतिशत, सन फार्मा 8.34 प्रतिशत, एयरटेल 6.29 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 5.92 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 5.28 प्रतिशत, ओएनजीसी 5.27 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 4.84 प्रतिशत, एनटीपीसी 4.71 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.67 प्रतिशत, रिलायंस 4.27 प्रतिशत, एल एंड टी 3.92 प्रतिशत, आईटीसी 3.84 प्रतिशत, मारूति 3.55 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.44 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 3.44 प्रतिशत, टीसीएस 2.12 प्रतिशत, इंफोसिस 1.69 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.27 प्रतिशत, महिंद्रा 1.22 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.02 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.86 प्रतिशत, टाईटन 0.55 प्रतिशत और कोटक बैंक 0.28 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में नेस्ले इंडिया 4.12 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.46 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलिवर 1.27 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.83 प्रतिशत और एचसीएलटेक 0.05 प्रतिशत शामिल है।